ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।

जीवन पथ मूर्धन्य बना ,शिक्षकवृंद श्री चरण स्पर्श से-महेन्द्र कुमार

राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (05 सितंबर 2023)
 🙏अनंत हार्दिक शुभकामनाएं 🙏

जीवन पथ मूर्धन्य बना ,शिक्षकवृंद श्री चरण स्पर्श से
************************************

तन मन सज संवर ,
अनुपम मंगल पावन ।
सतत ज्ञान ओज वृष्टि,
दृष्टि हरित सावन ।
उर पटल प्रफुल्लित,
सदा अनूप पुनीत दर्श से ।
जीवन पथ मूर्धन्य बना, शिक्षकवृंद श्री चरण स्पर्श से ।।

निर्मित अभिप्रेरणा आरेख ,
संघर्ष भरी कंटीली राह ।
विचलन परम मार्गदर्शन,
स्नेह अपनत्व अथाह  ।
कवच बन आशीष वर्षा, 
श्रम संकल्प स्वभाव अहनिर्श से ।
जीवन पथ मूर्धन्य बना, शिक्षकवृंद श्री चरण स्पर्श से ।।

चिंतन मनन सोच विचार,
सकारात्मकता समावेश ।
गुरु शिष्य संबंध आभा,
नित चैतन्यता श्री गणेश।
अज्ञान कारक विलोपन,
सेतु बंध फर्श या अर्श से ।
जीवन पथ मूर्धन्य बना, शिक्षकवृंद श्री चरण स्पर्श से।।

शिक्षण अधिगम सहजता,
पाठ्यचर्या नैतिक उत्थान ।
संचेतना दक्षता उन्नयन ,
नवाचार प्रयोग आह्वान ।
खंडन अवांछित मंडन शुभता ,
समाधान सदैव विचार विमर्श से ।
जीवन पथ मूर्धन्य बना, शिक्षकवृंद श्री चरण स्पर्श से  ।।


महेन्द्र कुमार
(स्वरचित मौलिक रचना)

Post a Comment

0 Comments