आओ हम मतदान करें
-----------------------
अपने मत का सदुपयोग कर, राष्ट्र का निर्माण करें
आओ, हम मतदान करें
मतदान हमारा है अधिकार
मतदान से ही बनती सरकार
जागरुक नागरिक बनकर, वतन का उत्थान करें
आओ, हम मतदान करें
एक-एक मत की कीमत जानें
लोकतन्त्र की ताकत पहचानें
वोट देकर सब अपने, अधिकारों का सम्मान करें
आओ, हम मतदान करें
ईवीएम में नहीं कोई खराबी
सरकार बनाने की है ये चाबी
अनपढ़ हो या पढ़ालिखा, सबसे यह आव्हान करें
आओ, हम मतदान करें
उसी के हक में करना वोट
ना हो जिसकी नियत में खोट
बिना किसी लालच में आए, देशहित का ध्यान करें
आओ, हम मतदान करें
उम्मीदवार हो अच्छा इन्सान
सही-गलत की करनी पहचान
"राजस्थानी" इस महापर्व का, जनता में गुणगान करें
आओ, हम मतदान करें
-------------------------------------
कवि- तुलसीराम "राजस्थानी"
0 Comments