जीवन सुखी बनाओ
होड़ है आगे बढ़ने की, पीछे ना रह जाएं
इस लालच में कभी, अपनों को ना गिराएं
सुखमय जीवन के, सपनों को भले संवारो
किन्तु ओरों का हक, कभी नहीं तुम मारो
मददगार होंगे लोग, सफलता की राहों में
मगर लक्ष्य रखना, सदा अपनी निगाहों में
संतुलन का नियम भी, करना होगा पालन
सहज ही कर पाओगे, जीवन का संचालन
सच्चाई ना हो अगर, जीवन का नहीं मोल
अपने व्यवहार में, ना जहर झूठ का घोल
सफलता की रफ्तार, धीमी ही करना मंजूर
खुद को बांधे रखना, इंसानियत से जरूर
कहीं कम ना हो जाए, रिश्तों की मिठास
सदा कायम रखना, एक दूजे पर विश्वास
जीवन सुखी बनाने के, ये नुस्खे अपनाओ
अपने संग औरों का, जीवन सुखी बनाओ
ऊँ शान्ति
मुकेश कुमार मोदी, बीकानेर

0 Comments