शहीद भगत सिंह जयंती विशेषांकदेशगीत
हिंदुस्तान हिंदुस्तान प्यारा मेरा,
देशवासियों ,देशवासियों।
अपनी धरती सबको ऊपर धरती है।
मातृ भाव से सारे दुख को हरती है।
देश हमारा प्राणों से भी प्यारा है।
देखो दुनियां वालों सबसे न्यारा है।
हम इसकी हैं संतान,
हमे इस पर है अभिमान।
प्राणों को अपने हम कर दें कुर्बान।
हिन्दुस्तान हिंदुस्तान.......
वीर भगत सिंह ने जब कुर्बानी दे दी।
भारत मां की साड़ी रंग धानी कर दी।
देश समर्पित रहकर आजादी दे दी।
लाल लाल ने लाल लाल धरती कर दी।
हम भी हैं मां के लाल करें कुछ कमाल।
भगत सिंह जयंती मनाए हर साल।
हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान..........
............................................................................
स्वरचित
पंकज सिंह "दिनकर"
(अर्कवंशी)लखनऊ उत्तर प्रदेश

0 Comments