ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।

कब तक - प्रतिभा पाण्डेय "प्रति" चेन्नई

शीर्षक:-कब तक 

जब भी देखता हूँ तुम्हें ,
हाँ, हर पल नई सी लगती हो ,
परी हो या हो अप्सरा कोई !
तेरे बिना मेरे दिल में,
कुछ कमी सी लगती है ।

कह नहीं पाता कुछ भी तुमसे ,
पर कहता हूँ बहुत कुछ जरूर तुमसे ,
बात अलग है अकेले में कहता हूँ, 
प्रेम करता हूँ बेपनाह तुमसे ।

इस आईने में बस गए हो जब से ,
कुछ और दिखता ही नहीं तब से ,
बेचैनियाँ समा गई हैं मुझ में ,
दिल दिल के सहारे,
के इंतजार में है तब से ।

मेरी मुहब्बत कब समझ पाओगी?
बिन बोले मुझे, कब सुन पाओगी?
कतरन सा हाल हुआ जा रहा, 
ओ घड़ी कब आयेगी,
 जब तुम भी मुझे चाहोगी ?|

(स्वरचित)
प्रतिभा पाण्डेय "प्रति"
चेन्नई

Post a Comment

0 Comments