ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।

गंग डुबकी-प्रतिभा पाण्डेय "प्रति" चेन्नई

शीर्षक:- गंग डुबकी

सूखे होंठ हाथ में छाले,
कपडे का चिथड़ापन, दाने-दाने के मुहाले,
धन पर सूखा, पर मुहब्बत की वर्षा होती ,
असहनीय दुखों में भी मुंह पर हैं ताले ।

आँखो में सपनों का भण्डार, 
ख्वाहिश पूरा करने का ख्याल ,
जेब है खाली पैसे से कंगाल ,
गरीबी ने कर दिया तंगहाल ।

हम गरीबों के अरमान,
अक्सर आँसुओं के सुपुर्द होते हैं ,
लालसा होती बहुत की ,
पर रूपये रफूचक्कर होते हैं ।

गरीबों की आरजू बस कुछ की होती,
मिलता रहे कपड़ा, मकान, रोटी,
हैरान परेशान ना हो कोई बाप,
बिदा करते हुए अपनी बेटी ,
 बाकी भजता रहूँ  राम का नाम ,
लगाता रहूँ गंग में डुबकी |

(स्वरचित)
प्रतिभा पाण्डेय "प्रति"
चेन्नई

Post a Comment

0 Comments