विधा-सजल
समांत - ऊरी
मात्राभार-16
मुख में राम बगल में छूरी।
नेक काम से रखते दूरी।।
उल्लू सीधा करने आए।
नहीँ बताते बातें पूरी।।
सुखी देखना नहीं चाहते।
सबको समझें भाजी मूरी।।
नेह लगाना विषय अनूठा।
लगता है यह काम जरूरी।।
काम घिनौना सब दिन करते।
बतलाते इसको मजबूरी।।
मौलिक अप्रकाशित
बुद्धसेन शर्मा
*************
Post a Comment
0Comments