नियम और शर्तें
इस पोर्टल की विषयवस्तु की यथार्थता और प्रचलन सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं, इसका मतलब कानूनी बयान न समझा जाए या इसका उपयोग किसी कानूनी प्रयोजन के लिए न किया जाए। गुरुकुल अखंड भारत विषय वस्तु की यथार्थता, पूर्णता उपयोगिता के संबंध में अन्यथा उत्तरदायी नहीं है। प्रयोक्ताओं को किसी भी संबंधित सूचना पोर्टल पर दी गई सूचना पर कार्य करने के पहले उपयुक्त व्यावसायिक परामर्श लेने का सुझाव दिया जाता है।
किसी भी हाल में गुरुकुल अखंड भारत के इस पोर्टल के उपयोग के सम्बन्ध में होने वाले खर्च, हानि या क्षति सहित, असीमित रूप में, अप्रत्यक्ष या परिणामी हानि या क्षति या कोई खर्च, हानि या क्षति जो भी उपयोग के कारण होता है, के लिए उत्तरदायी नहीं होगी।
अन्य वेबसाइटों के साथ संबंध, जिन्हें इस पोर्टल में शामिल किया गया है, उन्हें केवल वोलिंटियर/जनता/लेखक की सुविधा के लिए दिया जाता है। गुरुकुल अखंड भारत विषय वस्तुओं या सम्बद्ध वेबसाइटों की विश्ववसनीयता के लिए उत्तरदायी नहीं है और उनके अंतर्गत प्रकट दृष्टिकोण से अनिवार्य रूप से समर्थन नहीं करता है।
कॉपीराइट नीति
इस पोर्टल पर प्रदर्शित सामग्री का हमारे पास मेल भेजकर उचित अनुमति प्राप्त करने के पश्चात नि:शुल्क पुनरूत्पादन किया जा सकता है। तथापि, सामग्री का पुनरूत्पादन यथार्थ रूप में किया जाना है और उनका उपयोग अपमानजनक या गुमराह करने के संदर्भ में न किया जाए। जहां कहीं भी सामग्री का प्रकाशन किया जाता या दूसरों को जारी किया जाता है तो स्रोत की अभिस्वीकृति दी जाए। तथापि, इस सामग्री को दोबारा उत्पादित करने की अनुमति तृतीय पक्ष की कॉपी राइट होने के रूप में नहीं मान्य होगा। ऐसी सामग्री का पुनरूत्पादन करने का अधिकार विभागों, सम्बन्धित कॉपीराइट धारकों से प्राप्त किया जाए।
गोपनीयता नीति
गुरूकुल अखण्ड भारत पोर्टल स्वचालित रूप से आपसे कोई विशिष्ट व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त नहीं करता है, जिससे हम आपको व्यक्तिगत रूप से पहचान सकें। गुरूकुल अखण्ड भारत संस्था में वॉलेन्टियर नियुक्ति हेतु आपसे संस्था के जिम्मेदार पदाधिकारियों अथवा ऑफिसियल वेवसाइट/ई-मेल के माध्यम से आपसे सम्न्धित जानकरी अथवा सूचनाओं का आदान प्रदान किया जायेगा। जिसके आवेदन का कोई शुल्क नही लिया जायेगा।
यदि पोर्टल आपसे व्यक्तिगत सूचना देने का अनुरोध करता है, आपको इस विशेष प्रयोजन की सूचना की प्रतिरक्षा करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे।
हम किसी तृतीय पक्ष को (सरकारी/निजी) स्वैच्छिक रूप से दी गई पहचानने योग्य व्यक्तिगत सूचना को नहीं बेचते या किसी के सामने खुलासा नहीं करते हैं। इस पोर्टल की दी गई किसी सूचना की हानि, दुरूपयोग, अनाधिकृत इसकी जानकारी या खुलासा, परिवर्तन या विनाश से रक्षा की जाएगी।
हम प्रयोक्ता के बारे में कुछ सूचना एकत्र करते हैं जैसाकि इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पता, स्वामित्व नाम, ब्राउजर का प्रकार, ऑपरेटिंग सिस्टम, देखने की तिथि और समय और देखे गए पृष्ठ। जब तक की साइट को बर्बाद करने की चेष्टा का पता न लगाया जाए, हम हमारे साइट को देखने वाले व्यक्तियों की पहचान से इन पतों को सम्बद्ध करने का प्रयास नहीं करते हैं।
कुकीज़
कुकी एक सॉफ्टवेयर कोड का एक टुकड़ा है, जिसे एक इंटरनेट वेब साइट आपके ब्राउज़र को तब भेजती है जब आप उस साइट पर जानकारी एक्सेस करते हैं। किसी वेबसाइट के सर्वर द्वारा एक कुकी को आपके कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर एक साधारण टेक्स्ट फ़ाइल के रूप में संग्रहीत किया जाता है और केवल वह सर्वर ही उस कुकी की सामग्री को पुनः प्राप्त या पढ़ सकेगा। कुकीज़ आपको पृष्ठों के बीच कुशलता से नेविगेट करने देती हैं, क्योंकि वे आपकी प्राथमिकताओं को संग्रहीत करती हैं, और आम तौर पर किसी वेबसाइट के आपके अनुभव को बेहतर बनाती हैं।
हम अपनी साइट में निम्न प्रकार के कुकीज़ का उपयोग कर रहे हैं:
» जब आप ब्राउज़िंग पैटर्न का ट्रैक रखने और आपके द्वारा देखे जाने वाले पृष्ठों का ट्रैक रखने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाते हैं तो आपके कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस को गुमनाम रूप से याद रखने के लिए एनालिटिक्स कुकीज़
» हमारी वेबसाइट को प्रभावी ढंग से काम करने में हमारी मदद करने के लिए सेवा कुकीज़, आपके पंजीकरण और वरीयताओं को याद रखना ।
ईमेल प्रबंधन
हमारा ई-मेल : offocial@gurukulakhandbharat.org
सहबद्ध करने की नीति
बाह्य वेबसाइटों/पोर्टलों के साथ सहबद्ध करना
पोर्टल में कई जगहों पर आप अन्य वेबसाइटों/पोर्टलों से सम्बन्ध पाएंगे। ये सम्बन्ध आपकी सुविधा के लिए दिए गए हैं। गुरूकुल अखण्ड भारत सहबद्ध वेबसाइटों की विषय वस्तु और विश्व सनीयता के लिए जिम्मेदार नहीं है और उनमें प्रकट दृष्टिकोणों से सहमत है, यह अनिवार्य नहीं है। इस पोर्टल पर सहबद्ध की उपस्थिति मात्र या इसका सूचीकरण को किसी प्रकार की सहमति नहीं मान लेनी चाहिए। हम यह सुनिश्चित नहीं कर सकते हैं कि ये सहबद्ध हमेशा कार्यरत रहेंगे चुकि हमारा सहबद्ध पृष्ठों पर नियंत्रण नहीं हैं।
अन्य नितियां एवं नियम
गुरूकुल अखण्ड भारत संस्था में सदस्यता लेने के उपरान्त निम्नलिखित नियमों का पालन करना अनिवार्य हैः-
- संस्था के माध्यम से संचालित किये जा रहे कार्यों को अनिवार्यता के साथ करने होगें।
- सस्था के माध्यम से संचालित किये जा रहे कार्यक्रमों में लिंग/जाति का भेद-भाव नही किया जायेगा। यदि किसी सदस्य के द्वारा किसी भी प्रकार भेद-भाव किया जाता है, तो उसकी तत्काल सदस्यता रद्द करते हुए अस्वीकृत किया जायेगा।
- संस्था द्वारा आयोजित किये जा रहे प्रशिक्षण कार्याें को समान दृष्टिकोण से स्थापित व संचालित करने होगंे।
- संस्था के द्वारा प्रकाशन के लिए कोई भी धनराशि अनुमन्य नही होगी।
- संस्था के प्रति वॉलेन्टियर पद हेतु को वेतन/भत्ता देय अनुमन्य नही होगा।
- संस्था में प्रत्येक सनातनी को समान शिक्षा व समान प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा, इसके लिये किसी भी प्रकार का जाति/लिंग का भेद-भाव नही किया जायेगा।
Post a Comment
0Comments