ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।

मेरी बिटिया

मेरी बिटिया

ये दुनिया है बेटी ऐसे ही समझौते कराते चलती है 
कभी सुख तो कभी दुख के हिचकोले खिलाती चलती है

तुझे यदि जीवन में ऊपरवाले ने दुख दिया है 
तो उसने तेरे सुखों का भी कुछ न कुछ इंतजाम किया होगा 

यदि ईश्वर ने तुझे बिटिया बना के भेजा है
 तो तेरा कोई साथी भी जरूर बनाया होगा

और देखना वो साथी जो तेरा जीवन साथी बनेगा
वो तुझसे बेइंतहा मोहब्बत करेगा

वो लड़का तुझे दिल से सच्चा प्यार करेगा 
तेरी तकलीफों को समझेगा और तेरा मान सम्मान भी करेगा 

तब तू दुनिया की सारी परेशानियों को भूल जायेगी
देखना मेरी बच्ची तू खुशियों के झूले में झूल जायेगी

तू अपनी खुशियों को खुलकर जीना बेटा 
और अपने हर गम को पीछे छोड़ देना बेटा

पर अपनी खुशियों में एक बात सदा याद रखना बिटिया
तू भी अपने उस साथी को मान देना और उसका ध्यान भी रखना

मै करूंगी सदा ईश्वर से हांथ जोड़कर यही प्रार्थना
कि मेरी जान और उसकी जान पे हमेशा अपनी कृपा बनाए रखना

Post a Comment

0 Comments