लघु कथा: हम कूड़े वाले
"कूड़ा नगर पालिका की गाड़ी में ही डालें----"। लाउड स्पीकर से आवाज करती गाड़ी जैसे ही प्रोफेसर रमा के घर के समीप पहुंची रमा जी ने बेटे पुण्य का आवाज दी_"पुन्नू बेटा! कूड़े वाला आ गया कूड़ा डाल दो"।
कक्षा 6 में पढ़ रहे पुण्य ने मां से कहा_"मम्मी! वह भैया तो सफाई वाला है कूड़ा उठाने आया है"।
रमा जी बोली-"फिर"?
पुण्य फिर बोल उठा-"मम्मी कूड़े वाले तो हम हैं वह भैया नहीं, वह तो हमारा कूड़ा लेने आया है"।
प्रोफेसर रमा इस बार अनुत्तरित रही।
© आलोक अजनबी

0 Comments