ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।

सांता आया-रामबृक्ष बहादुरपुरी

सांता आया

सांता आया

सांता आया

संग खिलौने 

लाया है 

पहनें टोपी

रंग बिरंगी

सबके मन को

भाया है। 


हंसते गाते आता है

करतब खूब दिखाता है

हम बच्चों के संग खेलता

हम पर प्यार लुटाता है


खुद हंस कर भी

हमें हंसाकर

गीत खुशी का

गाया है,

सांता आया

सांता आया

संग खिलौने 

लाया है। 


क्रिसमस का त्योहार आज है

खुशियों का सौगात साज है

हैप्पी क्रिसमस हैप्पी क्रिसमस

भाईचारा का मिजाज है


झूम झूम कर

घूम घूम कर 

घर घर संदेश

सुनाया है,

सांता आया

सांता आया

संग खिलौने 

लाया है। 

रचनाकार

रामबृक्ष बहादुरपुरी

अम्बेडकरनगर उत्तर प्रदेश 

Post a Comment

0 Comments