ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।

बहकाना -प्रतिभा पाण्डेय "प्रति" चेन्नई

शीर्षक:-बहकाना 


आप कसम की कसम खाये जा रहे है ,
मुहब्बत है तुमसे बताए जा रहे है ,
काश कि महसूस हम भी कर पाते ,
आप तो अपनी मुहब्बत के ही गुन गाये जा रहे है ।

शिकवा नहीं, ना शिकायत है तुमसे हमारा ,
दिल हार बैठे है इसलिए ना दूरी गवारा ,
तन्हाई का ओट लिए बस रोये जा रहे है ,
नाउम्मीद के धागे में प्रेम पिरोये जा रहे है।
कहते है --

तेरे अंजुमन में आकर बैठ गए है ,
जिस्म नहीं रूह तक फैल गए है ,
झगडे से प्रेम प्रताड़ित कर ,
प्रगाड़ता का गुहार लगाये जा रहे है ,
आप इश्क की क्या रीत निभा रहे है??
बहुत ज्यादा प्यार है तुमसे जानेमन ,
हर बार हमें बहकाये जा रहे |

 (मौलिक,स्वरचित)
प्रतिभा पाण्डेय "प्रति"
चेन्नई


Post a Comment

0 Comments