हर का हरित वंदन,हरियाली अमावस्या पर
******************************
नभ शोभित कृष्ण घटा,
धरा उत्संग यौवन बहार ।
रग रग उत्साह उमंग,
रज रज स्नेह प्रेम धार ।
ब्रह्मांड गूंज हर हर महादेव ,
भक्त भाव विभोर कांवड़ तपस्या कर ।
हर का हरित वंदन,हरियाली अमावस्या पर ।।
श्रावण कृष्ण पक्ष अद्भुत,
दान दक्षिणा शुभम बेला ।
साधना स्तुति शिव पार्वती ,
अखंड सौभाग्य वर नवेला ।
विधिवत पूजन अर्चन बिंदु,
जन आह्लाद उर तस्या भर।
हर का हरित वंदन,हरियाली अमावस्या पर ।।
दृष्टि परिध हरित अनुपमा ,
स्वर्ग सम भू लोक नजारा ।
कल कल मधुर स्वर लहरी,
सरित निर्झर अमिय धारा ।
बम बम बोले उद्घोष अनूप ,
कांवड़ जोश रुद्र वस्या असर ।
हर का हरित वंदन,हरियाली अमावस्या पर ।।
पुनीत पावन मंगल पर्व,
समग्र प्रयास वृक्षारोपण ।
पेड़ मैत्री उपमा परम,
सदा प्रहरी पथ रोहण ।
प्रकृति रक्षा संरक्षण संकल्प ,
सदा सुख समृद्धि शस्या दर ।
हर का हरित वंदन,हरियाली अमावस्या पर ।।
महेन्द्र कुमार
(स्वरचित मौलिक रचना)
Post a Comment
0Comments