श्याम बेनेगल,सिनेमा के प्रेम चंद थे-राकेश वेदा

श्याम बेनेगल,सिनेमा के प्रेम चंद थे-राकेश वेदा
लखनऊ 30 दिसंबर ।


पटकथा लेखक, फिल्म निर्माता व निर्देशक, पद्म भूषण,पद्म श्री,दादा साहेब फाल्के पुरस्कार,18 बार राष्ट्रीय फिल्म एवं फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित समानान्तर सिनेमा के अग्रदूत श्याम बेनेगल की याद में इप्टा लखनऊ द्वारा स्मृति सभा का आयोजन इप्टा कार्यालय में किया गया। सर्वप्रथम श्याम बेनेगल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर उपस्थित सभी संस्कृतर्मियों व बुद्धिजीवियो ने उन्हें न केवल समानांतर सिनेमा का भाष्यकार बल्कि नई फिल्म भाषा का अन्वेषक बताया।वक्ताओं ने कहा कि वे एक तरह से सिनेमा के प्रेमचन्द थे,सहज,सरल किंतु प्रतिबद्धता से लैस। 
सभा में प्रो० रूप रेखा वर्मा, राकेश वेदा, वीरेंद्र यादव, हरिचरण प्रकाश, कौशल किशोर, वी. के. सिंह, इरा श्रीवास्तव, पी.एन. श्रीवास्तव, गोपाल सिंहा ने अपने विचार व्यक्त किए । 
इस अवसर पर ज्ञान चंद्र शुक्ला, राजेश श्रीवातव, ऋषि श्रीवास्तव, राजू पाण्डे, विपिन मिश्र, रिज़वान अली, परमानंद संध्या रस्तोगी, अजय शेखर, डॉ सरदार मेहदी, मुख़्तार अहमद एवं सैय्यद तौसीफ़ अब्बास आदि उपस्थित थे।
सभा का संचालन दीपक कबीर एवं धन्यवाद ज्ञापन शहज़ाद रिज़वी ने किया ।

सरल कुमार वर्मा 
उन्नाव उoप्रo

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form