ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।

पर्यावरण कुदरत का वरदान-सविता राज मुजफ्फरपुर बिहार

पर्यावरण कुदरत का वरदान
***********************

संरक्षित हो पर्यावरण
सुरक्षित रहे धरणी 
कलुषित न हो तरनी,
हो वृक्षारोपण ,
रहे हरियाली,
स्वच्छ हो तरनी
स्वच्छ हो धरणी,

परे हो हर व्याधि
स्वस्थ हो जन जीवन,
आओ मिल कर वृक्ष लगाएं,
स्वच्छ वायु, वारि पाएं।
प्रसून, रस्य से परिपूर्ण डालियां,
विनम्रता का देती संदेश।

रिमझिम फुहारों का मौसम,
प्रसून से परिपूर्ण उद्यान,
इठलाती तरनी,
संगीत सुनाते झरने,
गुंजन पंछियों का,
करते सौंदर्य संवर्धन धरणी का।
पर्यावरण कुदरत का वरदान,
सरंक्षण  पर्यावरण का
मां धरणी का सम्मान।
            
सविता राज
 मुजफ्फरपुर बिहार 

Post a Comment

0 Comments