ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।

एक कदम स्वच्छ्ता की ओर- कमलेश कुमार कारुश

✍एक कदम स्वच्छ्ता की ओर✍

  (कजली गीत)

भारत स्वच्छता अभियान के सकार कर,
कसहूं न नकार कर ना।

प्रयोग कर शौचालय,
न बहाना कौनौ घालय,
दूर करे के विमारी अब जुगाड़ कर,
कसहूं न नकार कर ना।
भारत स्वच्छता अभियान के सकार कर,
कसहूं न नकार कर ना।।

बाहर कर मत शौच,
रख अच्छी-अच्छी सोच,
जरा फैल के सफाई क प्रचार कर,
कसहूं न नकार कर ना।
भारत स्वच्छता अभियान के सकार कर,
कसहूं न नकार कर ना।।

स्वच्छता मंत्र अपनाव,
जिनगी सफल बनाव,
कारुष बात मानि मन से प्रसार कर,
कसहूं न नकार कर ना।
भारत स्वच्छता अभियान के सकार कर,
कसहूं न नकार कर ना।।

...............................................................
रचनाकार 
कमलेश कुमार कारुष
बबुरा रघुनाथ सिंहब्लाक हलिया 
जनपद मीरजापुर
.....................................................................

Post a Comment

0 Comments