कृष्ण जन्म अष्टमी
विधा कजली गीत
कृष्ण जन्म लिए जेल के कोठरिया में,
भादौं अंधियरिया में ना।
सब पहरेदार सोये,
गहरी नींदिया में खोये,
चमकी चम चम बिजुरी बदरिया में,
भादौं अधियरिया में ना।।
जब बारह बजा रात,
हुआ कृष्ण मुलाकात,
छोड़ मात पिता सोले सब नीदरिया में,
भादौं अंधियरिया में।।
कृष्ण टोकरी में लिटाए,
यसुदा घर पहुचाए,
चर्चित बाल लीला कृष्ण के नगरिया में,
भादौं अंधियरिया मे ना।।
.........................................................................
कलम से✍️
कमलेश कुमार कारुष
मिर्जापुर
.........................................................................


0 Comments