प्यारी भाषा है हिंदी
----------------------------------
सुंदर जिससे हिमालय का ताज है।
मीठे जिसके सुर और साज हैं।।
वह प्यारी भाषा है हिंदी।
जन - जन की जो आवाज है।।
हिंदी उर्दू बहना -- बहना।
दोनों का संग -- संग रहना ।।
भारत की पहचान है दोनों।
दोनों है साहित्य का गहना।।
हिंदी लगे यारों बेगानी।
अंग्रेजी अब लगे महारानी।।
हिन्द के लोगों की नादानी।
देख के आया आंखों में पानी।।
देश का अभियान है हिंदी।
भारत की यह शान है हिंदी।।
"आज़ाद"की बातें लगती सच्ची।
भारत की पहचान है हिंदी।।
.............................................................................
डा.महताब अहमद आज़ाद
उत्तर प्रदेश
.............................................................................

0 Comments