स्वच्छ मिशन भारत शपथ
शपथ लेता हूं मैं मन से, सजग स्वच्छता प्रती रहना,
समय दूंगा सदा मन से, स्वच्छता है सदा गहना,
समय हर साल सौ घंटे, एवं हर हफ्ते में दो घंटे,
करूं श्रमदान दे संकल्प, जिसे चरितार्थ कर बहना।
मुझे करना नही गंदगी, नहि गंदगी करन दूंगा,
करूं पहले स्वयं सुरुआत, पुनःफिर साथ सब लूंगा,
गांव-गांव गली गली, मिशन प्रचार करना है,
ओ स्वच्छता में बढ़ा कदम, मदद से आसमा छूंगा।
शपथ लेने के संग संग मैं,सौ लोग से कराऊंगा,
ओ मै उनसे भी स्वच्छता में, सौ घंटे दिलाऊंगा,
मुझे मालूम मेरा प्रयास, मुझे कामयाब कर डाली,
मिशन स्वच्छता प्रती भारत, ओ मैं हर पल निभाऊंगा।
____________________________________________________
कलम से✍️
कमलेश कुमार कारुष
____________________________________________________
🙏सबसे कीमती उपहार🙏
छात्र के लिए अध्यापक एक कीमती उपहार होते हैं,
जिसके  विन  छात्र  अति  अनुपयुक्त जीवन जीते हैं,
एक अध्यापक  सदा  प्रकाश  की  तरह चमकते हुए,
छात्र के जीवन  में हर  पल  ज्ञान रूपी प्रकाश देते हैं।
हर  सच्चे अध्यापक  खुली  पुस्तक  की तरह होते हैं,
जहं प्रत्येक छात्र गुरु निगरानी में भविष्य पथ ढोते हैं,
जिसके सच्चे और प्यार भरे मुस्कान को हर छात्रगण,
कारुष छाप छाप स्व जीवन में बड़ चाव बीज बोते हैं।
__________________________________________________
__________________________________________________
विषय - मातृ भाषा हिन्दी
विधा- कुण्डलिया
हिन्दी भाषा हिन्द की,
 हर  हिय  में  है  वास।
  हिन्दी  हिन्दी  बोलिए,
   हिन्दी   ही   है  खास।।
हिन्दी  ही   है  खास,
 आस हर हिन्दुस्तानी।
  नव रस गुण के खान,
   जान  हिन्दी  मस्तानी।।
सदियों से  दिल  बसी,
 आज भी जो है जिन्दी।
  कोटि- कोटि  यूं  नमन,
   आया दिवस जो हिन्दी।।
__________________________________________________
रक्षा बंधन
भाई बहन अटूट मोहब्बत, 
ओ पावन  रक्षाबंधन  पर्व।
है जन जन में  हर्षोल्लास, 
जिसपे होता सभी को गर्व।।
जिसपे होता सभी को गर्व,
सर्व जनों में खुशियां छायी।
ओ चम चम राखी की डोर।
यूं तन  मन को सुख दायी।।
सब सजी कलाई राखी से,
रहे भाई जन खाय मिठाई।
हकीकत में अटूट मोहब्बत, 
ओ रक्षा बंधन  बहना भाई।।
.........................................................................
कलम से✍️
कमलेश कुमार कारुष 
मिर्जापुर
.........................................................................
       
    
        
        
        
        
        
        

0 Comments