नौ सेना दिवस (04 दिसंबर,2023)
"""""""""""""""""""""""""""""
हिंद ह्रदय नित गर्वित,जांबाजों के शौर्य वंदन से
*********************************
चार दिसंबर प्रेरणा पुंज,
सर्वत्र नौ सेना दिवस आह्लाद ।
नमन पाक युद्ध इकहत्तर उत्सर्ग,
अहम हिंद विजित संवाद ।
सप्तम सर्वश्रेष्ठ नौ सेना छवि,
परमता विजय भव मंत्र मंचन से ।
हिंद ह्रदय नित गर्वित,जांबाजों के शौर्य वंदन से ।।
तीन दिसंबर इकहत्तर पाक सेना,
भारत सीमा अकारण आक्रमण ।
रणनीतिक प्रत्युत्तर हिंद सेना,
धर ऑपरेशन ट्राइडेंट आवरण ।
सप्त दिन अनवरत संघर्ष,
अंत पाक फतह अभिनंदन से ।
हिंद ह्रदय नित गर्वित,जांबाजों के शौर्य वंदन से ।।
आई एन एस मिसाइल निरहाट,
वीर निपट शीर्ष योगदान ।
नेतृत्व एडमिरल एस एम नंदा,
अप्रतिम शूरता हिंदवी शान ।
अविस्मरणीय जीत राष्ट्र इतिहास,
वैश्विक छवि स्वर्णिम मंडन से ।
हिंद ह्रदय नित गर्वित,जांबाजों के शौर्य वंदन से ।
स्थापना कदम सत्रहवीं शताब्दी,
बिंब उन्नीस सौ चौंतीस रॉयल इंडियन ।
वर्तमान सामरिक श्रृंगार अनूप,
दक्षता तत्परता उपलब्धि उन्नयन ।
अनंत हार्दिक शुभकामनाएं नौ सेना,
उमंग उल्लास स्वाभिमान रक्षा स्पंदन से ।
हिंद ह्रदय नित गर्वित, जांबाजों के शौर्य वंदन से ।।
महेन्द्र कुमार
(स्वरचित मौलिक रचना)
0 Comments