ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।

तुलसीराम "राजस्थानी"

जीवन 
तमाम होम दिया
जिनकी 
खुशियों की खातिर
सारे जगत से
संघर्ष किया
जिनके
सपनों की खातिर
कभी भी
हार नहीं मानी
जिन्दगी से
लड़ते-झगड़ते
वो आज हमसे 
पूछ रहे हैं
तुमने जिन्दगी में 
किया ही क्या है हमारे खातिर.
-----------------------------
✍️- तुलसीराम "राजस्थानी"

Post a Comment

0 Comments