विश्व शिक्षक दिवस पर गुरू के सुझाव
ओ शिक्षक दिवस आया, भाया मान मन भावन,
सुनहरे ज्ञान गुरू ज्ञानी, सिखाये ज्ञान नित पावन,
गुरू शिष्य के संम्बन्ध, अनोखे नित मुझे भाते,
सदा गुरू की कृपा से शिष्य, उन्नति राह पे धावन।
ओ प्रिय शिष्यों सदा तुम सब, उन्नति राह पे जाओ,
खिलो दिनकर तरह उगके, उजाला हर तरफ लाओ,
धन्य खुद को मैं समझूगा,जब तुम मंजिल को पाओगे,
सफल होगा परिश्रम मम, सदा संम्मान को पाओ।
कलम से✍️
कमलेश कुमार कारुष
मिर्जापुर

0 Comments