ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।

विश्व कप - प्रतिभा पाण्डेय "प्रति" चेन्नई

शीर्षक:- विश्व कप
छक्के चौको की होगी बरसात,
खूब मारेंगे आज भारतीय,
 करेंगे आस्ट्रेलियाई पर आघात ।

लक्ष्य हासिल का ख्वाब, 
आज मिलेंगी खुशी अगाध ।

रोहित के शेर आज दहाड़ेंगे ,
घायल शामी विकेट पर विकेट चटकायेंगे ।

कंगारू पर आज शेर गरजेगा,
शर्मा श्रेयस राहुल गिल विराट का बैट बरसेगा ।

जडेजा बुमराह के गेंद उखाड़ फेकेंगे ऑजी को ,
दोनो यादव खूब दिखायेंगे हुनरबाजी को ।

शार्दुल कुलदीप अश्विन और ईशान ,
सिराज पाड्या तो है तूफान ।

होगा क्रिकेट का विश्व मुकुट भारत सिर ताज ,
अब हो चुका समय चल अब कर जीत की ललकार |


प्रतिभा पाण्डेय "प्रति"
चेन्नई

Post a Comment

0 Comments