ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।

क्षणिका : नया रिकॉर्ड-तुलसीराम 'राजस्थानी'

क्षणिका : नया रिकॉर्ड
-------------------------

हमारे 
पड़ौस के
आधुनिकी
श्रवण कुमार ने
पहले से कायम 
रिकॉर्ड को तोड़ दिया
अपने
बूढ़े मां-बाप को
घसीटकर
गंगा में छोड़ दिया
इस तरह से 
रिकॉर्ड की पुस्तक में
अपना नया रिकॉर्ड जोड़ दिया.
----------------------------
✍️- तुलसीराम 'राजस्थानी'

Post a Comment

0 Comments