पृथ्वी परिक्रमा की जीत कर स्पर्धा,
शिव से प्रथम पूज्य का पाया वरदान
अन्य को भी सुने पूर्ण ध्यान से,
प्रचारित करते आपके कान
छोटी छोटी दो आँखें सूक्ष्म,
तीक्ष्ण दृष्टि का करती बखान
लंबी सूंड दर्शाती है,
दुर्लभ अवसरों को पहले पहचान
चूहा जैसा छोटा वाहन मतलब,
भावनाओं और वासनाओं पर लगे लगाम
आनंद का प्रतीक मोदक हाथ में,
मतलब हम शांति स्वरूप हो और देदीप्यमान
बप्पा का मतलब है अपना सा,
मराठी ने दिया यह उपनाम
बल बुद्धि और विद्या का,
हमारे जीवन में भी हो प्रवेश
हे देवों के देव गणेश, वर दो हमको मिटे क्लेश
एर. तरुण बंदा
टीम खत्री महासभा पंजाब
संगरूर पंजाब, भारत
0 Comments